भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने घरों पर किया ध्वजारोहण
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का झंडा रोहण किया गया. मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी का समाज के पिछडे, दलित व शोषित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास रहा है और इन्हीं विचारधारा को लेकर भाजपा 1980 के पूर्व जनसंघ काल से ही आगे बढ रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश को आज नई दिशा मिल रही है. वहीं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तेलचित्र पर पुष्पाजंली भी अर्पित किया गया.
दूसरी तरफ भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जितेंद्र यादव, आईटी सेल के संयोजक अमृतराज रंजन, जिला कार्यसमिति सदस्य पूर्व मुखिया रीना देवी, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता विभा देवी, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी, जिला मंत्री पवन राय, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, विपुल गुप्ता, नीरज सिंह राजपूत आदि के द्वारा भी पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने-अपने आवास पर ध्वजारोहण किये जाने की खबर है.
साथ ही भाजपा के राजकुमार यादव, पप्पू शर्मा, मृत्युंजय पासवान, अनिल पासवान, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, विश्वजीत साहनी, राजेश कुमार सहनी, अजय चौधरी, राजेश कुमार निराला, राजा कुमार, सत्येंद्र कुमार, राहुल कुमार, कुलदीप आनंद, सरिता देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी आदि ने भी अपने-अपने आवास पर ध्वजारोहण कर पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त किया है.