Breaking News

राहुल बने युवा शक्ति के महिनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष,विकास को उपाध्यक्ष की कमान

खगड़िया : युवा शक्ति के बैठक बेलदौर प्रखंड इकाई की एक बैठक बुधवार को महिनाथ नगर में आयेजित कियी गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सुमन एवं संचालन समाजिक कार्यकर्त्ता बबलू शर्मा ने किया.मौके पर संगठन के विस्तार पर चर्चाएं की गई. जिसके उपरांत राहुल कुमार राजा को महिनाथ नगर पंचायत का अध्यक्ष, विकास कुमार को पंचायत उपाध्यक्ष, ललित कुमार दुबे को पंचायत महासचिव, आनंद कुमार को पंचायत कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार, सुनील सदा व रौशन कुमार को पंचायत सचिव, बबलू शर्मा को प्रखंड उपाध्यक्ष, ललन शर्मा को प्रखंड महासचिव, भवेश कुमार व निरंजन कुमार को प्रखंड सचिव तथा रामानंद कुमार को पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया.मौके पर युवा शक्ति के बेलदौर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने कहा कि बेलदौर विकास के मामले में काफी पीछे है.प्रखंड के दर्जनों प्रमुख सड़क वर्षों से जर्जर है.साथ ही यहां के सरकारी विद्यालय और अस्पताल की स्थिति भी दयनीय है. सरकारी विद्यालय में बच्चों को आज तक किताब उपलब्ध नहीं हो सका है.जबकि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं उन्होंने इन तमाम मुद्दों को लेकर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा संघर्ष करने की बाते कही.साथ ही उन्होंने बेलदौर के सभी पंचायतों में युवा शक्ति का कमिटि बनाकर प्रखंड के समुचित विकास के लिए एक महिम चलाने का एलान किया.

यह भी पढें : तस्वीरों के हसीं नजारों में से आ रही व्यवस्थाओं के नकारेपन की दुर्गंध

Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

error: Content is protected !!