Breaking News
IMG 20200330 WA0004

चूना-ब्लीचिंग छिड़काव के साथ युवाशक्ति सेवादल चला रहा जागरूकता अभियान




लाइव खगड़िया : नगर परिषद के पूर्व सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में युवा शक्ति सेवा दल के तीन टीम लगातार क्षेत्र नें चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कर रही है. इस क्रम में सोमवार को जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश सचिव शंकर सिंह के साथ युवा शक्ति सेवा दल के विद्यानंद गुप्ता, राजू गुप्ता, फूटो पौद्दार, सन्नी पौद्दार, अजय कुमार, हरेराम कश्यप, मोहन कुमार, गोविंद कुमार, राजमणि यादव, चंद्रमणि यादव ने सन्हौली पंचायत के श्री बड़ी दुर्गा स्थान से वार्ड नंबर 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 होते हुए पासवान मुहल्ला, सहनी मुहल्ला, तांती प्रवेश द्वार, आनंद भवन आदि जगहों पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया. साथ ही ग्रामीणों से घर में ही रहने की अपील किया गया.

IMG 20200326 WA0000IMG 20200330 WA0044




उधर सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप जिला सचिव श्रीकांत पौद्दार, छात्र जन अधिकार परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, छात्र नेता अभिजीत सिंह चौहान ने पंचायत के विभिन्न टोले-मोहल्ले में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने का अपील किया गया.IMG 20200330 WA0003




दूसरी तरफ जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, राजा कुमार, युवा शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ मथुरापुर पंचायत के नवटोलिया, सोनवर्षा, कमलपुर, भगत टोला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया. साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया और आमजन को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करने का अपील किया.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!