Breaking News
IMG 20200223 WA0018

चीनी मिल के रवैये से क्षुब्ध गन्ना किसानों के द्वारा सामूहिक आत्मदाह का प्रयास



लाइव खगड़िया : समस्तीपुर जिले के हसनपुर चीनी मिल के द्वारा सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में जिले के महेशखुंट में गन्ना किसानों के द्वारा रविवार को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. किसान विकास समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महेशखुंट के एनएच 31 चौक पर आत्मदाह का प्रयास कर रहे गन्ना किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

IMG 20200223 WA001920200210 152622

उल्लेखनीय है कि किसान विकास समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर गोगरी अनुमंडल की प्रशासन सजग थी. वहीं गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद मंडल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी के झा, गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास व अंचल अधिकारी एवं महेशखुंट के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

IMG 20200223 WA0017

IMG 20200223 WA0020




इसके पूर्व गन्ना किसानों के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर किसान विकास समिति के विनय कुमार वरूण ने बताया कि हसनपुर चीनी मिल के द्वारा गन्ना किसानों का दोहन व शोषण किया जा रहा है. पहले मिल द्वारा प्रति क्विंटल 15 रूपये भाड़े के रूप में गन्ना किसानों से लिया जाता था और भाड़े की शेष राशि का भुगतान मिल के द्वारा किया जाता था. लेकिन अब 15 हजार रूपये भाड़ा के रूप में किसानों का लग रहा है. साथ ही लोडिंग चार्ज भी काटा जा रहा है. ऐसे में किसानों के पास आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

Check Also

67c5ea818bdef The Court Has Decided To Monitor The Investigation And Has Sought A Status Report Within 30 Days 025536242 16x9 1

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

error: Content is protected !!