प्रभात फेरी के साथ स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरूआत
खगड़िया : जिले के अावास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड एवं डीएलएड के छात्राध्यापकों के द्वारा भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग के निर्देशानुसार ‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप’ कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार से किया गया.इस क्रम में कॉलेज के छात्राध्यापकों के द्वारा रांको एवं सन्हौली पंचायत के आवास बोर्ड गांव में प्रभात फेरी निकाली गई.जिसे सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन,रांको की सरपंच शीला देवी,डॉ.स्वामी विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया.इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्वागत गांव के वरिष्ठ नागरिक आनंदी प्रसाद यादव,अरूण यादव आदि के द्वारा फूलों की माला पहनाकर किया गया.साथ ही उन्हें शॉल व स्थानीय निर्मित पेड़ा भेंट कर सम्मानित किया गया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह सेना सीमा पर सुरक्षा कर राष्ट्र का सेवा कर रही है उसी तरह देश का हर नागरिक समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर राष्ट्र की सेवा कर सकता है.वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.इन्द्रजीत ने बताया कि यह कार्यक्रम कुल 100 घंटे का है.जिसके तहत 20-21 जुलाई तक सन्हौली, रॉको,उत्तरी माड़र एवं दक्षिणी माड़र के चार पंचायतों में लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलायी जायेगी.मौके पर कॉलेज के प्रो.प्रिति,प्रो.बी.कुशवाहा, प्रो.राकेश,प्रो.रामजी सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्राध्यापक मौजूद थे.
यह भी पढें – राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने विनय कुमार यादव