Breaking News

राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने विनय कुमार यादव

खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामचन्द्र पूर्वे के निर्देश पर जिले के गोगरी प्रखंड के शेरगढ निवासी विनय कुमार यादव को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है.इस संदर्भ में शुक्रवार को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा मनोनयन पत्र निर्गत किया गया है.साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने नवमनोनित प्रदेश महासचिव के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.

विनय कुमार यादव (फाइल फोटो)

दूसरी तरफ विनय कुमार यादव को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत होने की खबरों के साथ जिले के राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच खुशियों की लहर दौड़ गई है साथ ही उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा रविवार को नवमनोनीत प्रदेश महासचिव के चित्रगुप्तनगर स्थित आवास पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.बताया जाता है कि विनय कुमार यादव की पहचान संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर रही है.

यह भी पढें – बिहार राज्य सबजूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने खगड़िया की टीम रवाना

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!