युवा शक्ति के बोबिल पंचायत अध्यक्ष बने मुकेश,मो.सुल्तान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
खगड़िया : युवा शक्ति के बेलदौर इकाई की एक बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन तथा संचालन समाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार सिंह ने किया.इस अवसर पर संगठन के विस्तार पर व्यापक रूप से कार्यकर्ताओं के बीच चर्चाएं हुई.वहीं मुकेश कुमार शर्मा को बोबिल पंचायत का अध्यक्ष, मो. सुल्तान को पंचायत उपाध्यक्ष, ललन साह व जनार्दन कुमार को पंचायत महासचिव, लाखो कुमार, भोला कुमार सिंह व श्यामसुंदर कुमार को पंचायत सचिव,सतीश कुमार सिंह को प्रखंड उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा व अखिलेश कुमार को प्रखंड महासचिव, राजेश कुमार व रुदल कुमार को प्रखंड सचिव मनोनीत किया गया.बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है.लेकिन अधिकांश राजनितिक दलों ने युवाओं को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है और बेरोजगारी ने उन्हें दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया है.वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ही बिहार के एक मात्र ऐसे नेता हैं जो हमेशा बिहार के युवाओं, किसानों व मजदूरों आदि के हक व अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करते रहे हैं.जबकि कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के द्वारा लगातार किये जा रहे सेवा और संघर्ष से प्रभावित होकर बेलदौर के युवा जाति और धर्म की दीवार को तोड़कर युवा शक्ति से जुड़ रहें है.
यह भी पढें – युवा शक्ति के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष बने नवीन,अजीत व बबलू महासचिव मनोनीत