Breaking News

बिहार राज्य सबजूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने खगड़िया की टीम रवाना

खगड़िया : 18वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने 28 सदस्यीय जिले की टीम गुरूवार को मधेपूरा रवाना हुई.टीम के रवानगी के वक्त खगड़िया रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मधेपूरा के इंडोर स्टेडियम में 29 जून से 01 जुलाई तक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.वहीं उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी जिले की टीम अंडर 16 के बालक व बालिका वर्ग में अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिला का नाम रौशन करेगी.साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों का चयन कड़ी प्रशिक्षण के बाद किये जानें की बातें कही.मौके पर टीम के कोच प्रकाश कुमार ने बताया की वर्तमान टीम पहले से काफी अच्छी है और इसके हर सदस्य ने काफी अभ्यास भी किया है.वहीं उन्होंने मैट पर खेल का अभ्यास की कमियां का जिक्र करते हुए कहा कि बाबजूद इसके खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा है और उनका हौसला बुलंद है.ऐसे में जिले की टीम अपने मेहनत और स्किल के दम पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.मौके पर कबड्डी संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, प्रदुमन सिंह,अमित कुमार, पिंकी कुमारी,रंजीतकांत वर्मा,विप्लव रणधीर ,डॉ.जैनेन्द्र नाहर,सुबोध कुमार,पांडव कुमार,अमृता कुमारी,उदय कुमार,समरजीत कुमार आदि ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दिया.उल्लेखनीय ही कि बिहार रेफरी बोर्ड के चेयरमैन कन्हैया तांती के द्वारा चयनित ऑफिसियल में जिले के प्रकाश कुमार एवं विकास कुमार भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.बालक वर्ग के खिलाड़ियों का नाम :-

गुलशन कुमार (कप्तान),राहुल कुमार (उपकप्तान),रौशन कुमार,सौरव कुमार,निरंजन कुमार, आनंद,हिमांशु,अभिषेक,किशोर,शोनू,प्रेमप्रकाश,सौरव.

विक्की कुमार (टीम प्रभारी),प्रकाश कुमार (टीम कोच).

बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के नाम :-

चाहत कुमारी(कप्तान),मृणाल कुमारी (उपकप्तान),नेहा कुमारी,रानी,प्रियंका,मोनी,अर्पीता रानी, कोमल,सोनम,सरगम,साधना आदि

ट्विंकल कुमारी (टीम प्रभारी), उपासना कुमारी (टीम कोच)

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!