सदर अस्पताल में चोरों का आतंक,एम्बुलेंस रूपी खाट को भी नहीं बख्शा
खगड़िया : कहने को तो मामला महज एक खाट चोरी का है.लेकिन इस खाट से सुदूर फरकियाई इलाके की लोगों की ना सिर्फ भावनाएं जुड़ी हुई थी बल्कि यहां के बीमार व लाचार लोगों के लिए यही खटिया जीवनदायनी भी साबित होती रही थी.जी हां…भलें ही आज के आधुनिक युग में मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा जैसे एक आम बात रही हो.लेकिन आज भी नदियों के नैहर में कई ऐसे खास गांव हैं जहां के लोगों के लिए खाट ही उसका एम्बुलेन्स है और वक्त-बेवक्त यही मरीजों का सहारा बनता रहा है.लेकिन इंसानियत को तार-तार कर देने वाला एक मामला सदर अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त देखी गई जब गरीबों व बेसहारों के खटिये को भी चोरों ने नहीं बख्शा और मौका मिलते ही उसे भी उठा कर ले गये.सवाल सदर अस्पताल में चोरों के आतंक का भी है.सवाल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी है और साथ ही साथ सवाल जिन्दगी व मौत से जूझते हुए दर्द से कराह रहे एक गरीब इंसान के प्रति कुछ लोगों की भावनाओं का भी है.बताया जाता है कि जिले के अलौली थाना क्षेत्र के आनंदपुर परास गांव के रतिकलाल सदा के मां फुलवा देवी की आंखों में रौशनी नहीं थी.इसी बीच उन्हें एक भैंस ने अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई.ऐसे में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित उस गांव से नदी को नाव से पार करते हुए रतिकलाल अपनी मां को इलाज के लिए खाट पर ही करीब 10 किलोमीटर की चिलचिलाती धूप में पैदल यात्रा कर जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल ले आये.जहां पहुंच कर बेटे ने दर्द से कराहती अपनी मां को खाट पर से उठाया और अस्पताल के कागजी प्रक्रिया की रश्म अदा करने चले गये. इस दौरान खटिया बाहर ही रह गया.लेकिन चिकित्सकीय सलाह के बाद जब रतिकलाल बाहर निकले तो उन्होंने पाया कि खटिया गायब है.खटिया चोरी होने से रतिकलाल की बैचेनी इसलिए भी बढ गई कि एक तो वो गरीब परिवार से नाता रखते थे और दूसरा उन्होंने खाट आपात स्थिति में पड़ोसी से मांग कर लाया था.
हलांकि उन्होंने अपने स्तर से खाट को ढूंढने से लेकर अस्पताल उपाधीक्षक तक मामले की शिकायत कर डाली.लेकिन आखिरकार उन्हें निराशा ही हाथ लगी और उन्हें खाट के बगैर ही वापस अपने घर को लौटना पड़ा.मामला सीसीटीवी कैमरे से लैश सुरक्षा व्यवस्था की मुक्कमल व्यवस्था का दावा करने वाले सदर अस्पताल परिसर की है.बहरहाल यह घटना कई गंभीर सवालों को जन्म दे गया है.
यह भी पढें – सोशल : आंकड़ों का जाल फेंकते हुए कृष्णा ने कह डाली ‘अनाज लोन स्कीम’ की बात