खगड़िया : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ गांव निवासी विभूति यादव का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि महज कुछ आम की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी होगी.मामला थोड़ा अचंभित करने वाला जरूर है लेकिन चर्चाओं पर यदि विश्वास के तो यह एक सच्चाई है.मानवता को शर्मशार कर देने वाला यह घटना जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से सामने आये है.बताया जाता है कि सत्यम गांव के ही पास के एक बगीचे में गुरूवार को आम तोड़ने चला गया था.सत्यम द्वारा बगीचे से आम तोड़ लेने पर बगीचे की रखवाली कर रहा शख्स इतना नाराज हो गया कि उन्होंने मौके पर ही सत्यम को गोली मार दी.जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद आरोपी को पकड़ने की भी कोशिश की गई.लेकिन वो मौके से फरार होने में सफल रहा.

दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.साथ ही पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.वहीं घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार भी फरार बताया जा रहा है.जबकि मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है और उनकी चीख-पुकार कम नहीं हो रही है.वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढें – बच्चों ने भी लिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा