जन अधिकार छात्र परिषद व छात्र युवा शक्ति ने कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान
लाइव खगड़िया : जन अधिकार छात्र परिषद एवं छात्र युवा शक्ति के द्वारा गुरुवार को कोशी महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस क्रम में कॉलेज कैंपस को प्लास्टिक कचरे से मुक्त किया गया. स्वच्छता अभियान का जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, कोशी कॉलेज छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, काउंसिल मेंबर अभिजीत कुमार, छात्रसंघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने किया. स्वच्छता अभियान के तहत छात्र युवा शक्ति एवं जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर सहित सड़क की सफाई किया. इस क्रम में छात्र संघ कार्यालय, शिक्षक सदन, बॉयज कॉमन रूम, गर्ल्स कॉमन रूम, विज्ञान द्वार एवं कला द्वार की भी सफाई करते हुए इन स्थलों से प्लास्टिक कचरे को हटाया गया. साथ ही कॉलेज के बगीचे में भी सफाई अभियान चलाया गया.
मौके पर छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चाहे कोशी महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान की बात हो या फिर महाविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त केंपस बनाने की, जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़-चढकर हिस्सा लेते रहे हैं. वहीं कोशी कॉलेज छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि कॉलेज कैंपस को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी छात्रों का है और अपनी इस जिम्मेदारी को समझा जा रहा है.
जबकि छात्राओं का नेतृत्व कर रही साक्षी कुमारी एवं सोनाली कुमारी ने बताया कि जन अधिकार छात्र परिषद एवं छात्र युवा शक्ति के द्वारा कोसी महाविद्यालय में चलाए जा रहे है हर अभियानों में छात्राएं भी भाग लेती रही है. मौके पर युवा शक्ति के निखिल कुमार, प्रिंस कुमार, मिथिलेश कुमार, सतीश कुमार, विकाश कुमार, नीतीश कुमार, निखिल कुमार आनंद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद इरफान आदि मौजूद थे.