…और विश्व योग दिवस के अवसर पर ‘त्यागी’ बन गये योगी
खगड़िया : जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि वो आर्ट ऑफ लिंविंग के प्रशिक्षक भी है.लेकिन विश्व योग दिवस के अवसर बुधवार को उनका यह रूप भी सामने आ गया.मौका मानसी के रेलवे मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के जिला इकाई द्वारा योग शिविर के आयोजन का था.जिसके व्यवस्थापक युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू थे.वहीं प्रशिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के नागेंद्र सिंह त्यागी के दिशा-निर्देश में लोगों ने किया.प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी एवं स्थानीय युवा व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.प्रशिक्षण के दौरान योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि भाग दौड़ की जिन्दगी में इंसान का तनाव से चोली-दामन का रिश्ता रहता है.लोग व्यस्तता के कारण 21वीं सदी में ना सिर्फ अपनों से दूर हो रहे हैं बल्कि जाने-अंजाने अपने स्वास्थ्य व प्रकृति के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.लोगों की उम्र धन अर्जित करने में कट जा रही है और साथ ही वो शारीरिक रूप से निर्बल होते जा रहे हैं.इस क्रम में वे रोगों की चपेट में आ जा रहे हैं और उनकी उम्र भर की कमाई रोगग्रस्त शरीर को बचाने में खर्च हो जा रहें हैं.जिससे बचने के लिए इंसानों को जीवन जीने की कला को आत्मसात करना होगा.इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सूर्य नमस्कार, ब्रजासन, नाड़ीशोधन, प्राणायाम, कपालभाति,भस्त्रिका जैसे प्राणायाम की महत्ता को विस्तार से बताया.वहीं उन्होंने कहा कि योग हमें सकारात्मक उर्जा प्रदान करता है और 20 मिनट का गहरा ध्यान 8 घंटे की नींद के बराबर उर्जा देती है. साथ ही उन्होंने प्रतिदिन 20 मिनट का गहरा ध्यान करने पर बल देते हुए कहा कि इससे जीवन में नया आयाम पैदा होता है.मौके पर व्यवस्थापक अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ले जाने के लिए अहले सुबह जगने और दिन का शुभारंभ योग से करने का आज संकल्प लें.यदि ऐसा हुआ तो कुछ ही महीनों में एक नया समाज और नया देश आपके सामने नजर आएगा.दूसरी तरफ स्थानीय आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग के जिला इकाई के द्वारा योग शिविर का आयोजित किया गया.जिसके व्यवस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार थे.जबकि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी के दिशा-निर्देश पर ही यहां भी छात्रों व युवाओं ने योग किया.मौके पर अपने संबोधन में योग शिविर के व्यवस्थापक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि देश एवं समाज को सुंदर बनाना है तो हमें योग के मामले में एक होना ही होगा.एकता चाहे परिवार की हो, समाज की हो या फिर राज्य व देश स्तर की ही क्यों ही ना हो.जहां गणित में एक व एक का जोड़ दो होता है,वहीं योग में एक व एक को जोड़ एक ही होता है.यही योक की खासियत व ताकत है.जो समाज को सुंदर बनाएगा.मौके पर शंकर सिंह, रौशन गुप्ता, सुनील कुमार, मनीष कुमार, रतन कुमार, अमृत राज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
यह भी पढें – बाइक सहित 1.27 लाख रूपये लूट के आवेदन पर पुलिस जुटी जांच में