Breaking News

अन्ना के ‘किसान समन्वय समिति’ में बिहार से खगड़िया के टूड्डू किये गए शामिल

खगड़िया : किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टूड्डू को ‘किसान समन्वय समिति’ का सदस्य बनाये जाने पर मंच के स्थानीय नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए अन्ना हजारे के प्रति आभार व्यक्त किया है.उल्लेखनीय है कि देश के किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने के उद्देश्य से जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के द्वारा ‘किसान समन्वय समिति’ बनाई गई थी.जिसके एक सदस्य के तौर पर स्थानीय किसान नेता धीरेन्द्र सिंह टूड्डू को मनोनीत किया है.इस संदर्भ में उन्हें राजस्थान किसान यूनियन के अध्यक्ष दशरथ कुमार के द्वारा बुधवार को पत्र सौंपा गया.गौरतलब है कि धीरेन्द्र सिंह टूड्डू इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं.बताया जाता है कि समिति में बिहार से वो एक मात्र सदस्य हैं.वहीं टूड्डू को किसान समन्वय समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर किसान विकास मंच के रवि चौरसिया, विनोद जयसवाल,मुरारी यादव,वीरेन्द्र यादव,योगेन्द्र सिंह,सूर्यनारायण वर्मा,रंजीत कुंवर,अर्जून शर्मा आदि ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि वो किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में सक्षम होंगे.उल्लेखनीय है कि किसान नेता धीरेन्द्र सिंह टूड्डू वर्षों से जिले की किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं.साथ ही उन्होंने इसी वर्ष मार्च में अन्ना हजारे द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर किये गये सत्याग्रह आंदोलन में भी भाग लिया था.वहीं उन्होंने अन्ना की मुहिम को बल प्रदान करने में महती भूमिका निभाई थी.

यह भी पढें – बाइक सहित 1.27 लाख रूपये लूट के आवेदन पर पुलिस जुटी जांच में

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!