Breaking News

21 जून को JNKT स्टेडियम में मेगा योग शिविर का होगा आयोजन

खगड़िया : “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि भारत स्वाभिमान के द्वारा शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में 21 जून को निःशुल्क योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह के 5:30 से 7:45 बजे तक किया गया है.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर सभापति सीता कुमारी,माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव, जेएनकेटी विद्यालय के प्राचार्य मो.महताब हसन, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम एवं श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल नर्सिंग संस्थान के डायरेक्टर डॉ स्वामी विवेकानंद भी भाग लेंगे”.उक्त जानकारी पतंजली भारत स्वाभिमान के मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा के द्वारा मंगलवार को शहर के नगरपालिका रोड स्थित एक भवन में आयोजित प्रेसवर्ता के दौरान दी गई.हैवहीं उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा योग साधकों के लिए स्टेडियम के 1 लाख स्कवायर फ़ीट में योग करने की व्यवस्था की गई है.जहां भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अंतर्गत एक समय और एक प्रारूप के तहत विश्व के 210 देशों के साथ-साथ खगड़िया में भी 45 मिनट तक स्टेडियम में योग कार्यालय का आयोजन होना है.साथ ही उन्होंने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत जेएनकेटी स्टेडियम में 17 जून से 5 दिवसीय योग शिविर चल रहा है.वहीं 20 जून को भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति , पतंजली किसान पंचायत और युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकली जायेगी.जबकि 21 जून को मेगा योग शिविर में महिला-पुरुषों के साथ साथ महिला महाविद्यालय, जेएनकेटी इंटर विद्यालय, श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल नर्सिंग संस्थान सहित विभिन्न अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं योग में भाग लेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक उमाशंकर प्रसाद, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद सिंह, किसान पंचायत के जवाहर प्रसाद सिंह, महिला पतंजलि योग समिति की उपाध्यक्ष शशिकला देवी, महिला महामंत्री डॉ. रीता रानी, संगठन मंत्री बबिता देवी, भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य जिला संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण दहलान सहित समिति से जुड़े सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे है.मौके पर उन्होंने बताया कि पतंजलि भारत स्वाभिमान के द्वारा जिले के करीब 50 युवाओं को रोजगार का एक अवसर देने के लिए युवा स्वावलंबन शिविर का आयोजन आगामी 23 जून से 27 जून तक खगड़िया के जेएनकेटी परिसर में किया जाना है. जिसके तहत युवाओं को डीएसएम पद के लिए चयनित किया जाएगा.जिसकी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है.जिसमें चयनित बेरोजगार और प्रतिभाशाली युवा को सिटी वाइज कटेगरी के हिसाब से 8 से 15 हजार रुपये तक भुगतान किया जायेगा.वहीं उन्होंने बेरोजगार युवाओं से अपना पंजीयन करा लेने की अपील भी किया.

 

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!