Breaking News

ईद की कुछ तस्वीरें : ये सिर्फ तस्वीरें ही नहीं,आपसी सौहार्द का पैगाम भी है

खगड़िया : ईद-उल-फितर का त्योहार मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है.कुछ इसी तर्ज पर जिले के हर धर्म व वर्ग के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मिलकर त्योहार के मौके को खुशनुमा बना दिया.वहीं ईद की मुबारकवाद के साथ खुशियों से चमकते चेहरे मानों इंसानियत का पैमाग फैलाता रहा.इस अवसर पर जिले ते विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेताओं ने क्षेत्र के विभिन्न भागों में भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई देते हुए नजर आये.इस क्रम में राजद नेत्री सह लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने माड़र,सबलपुर बछौता,कुतुबपुर,लाभ गांव,जलकौड़ा,बलहा,बोरने,राटन आदि गांव का दौरा कर लोगों को ईद की बधाई दिया.

दूसरी तरफ नगर सभापति सीता कुमारी ने भी नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकवाद देते हुए आपसी सौहार्द का संदेश दिया.इस क्रम में वो वार्ड पार्षद रिजवान खातून से गले मिलकर ईद की बधाई दी.मौके पर वार्ड बबीती देवी व पूर्व वार्ड पार्षद जावेद अली की मां भी मौजूद थीं.साथ ही नगर सभापति ने सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आफरीन बेगम से भी गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी.

वहीं पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं नगर उप सभापति सुनील कुमार पटेल नेपूर्व वार्ड पार्षद जावेद अली से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दिया.मौके पर वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी तरूण ठाकुर,नंदकिशोर यादव,छात्र युवा शक्ति के रोशन कुमार आदि मौजूद थे.

वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने वार्ड पार्षद रूस्तम अली से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दिया.

युवा राजद क़े प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने भी नगर परिषद क्षेत्र सहित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई दिया और ईद के मौके पर तैयार व्यंजनों का लुप्त लिया.

जदयू के जिला महासचिव बबलू मंडल,प्रवक्ता अरबिन्द मोहन व उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने पार्टी नेता मोहम्मद शाहेबुद्दीन के घर पहुंच कर उन्हें ईद की बधाई देते हुए देश के शांति व समृद्धि की दुआ किया.

वार्ड पार्षद शिवराज यादव भी शहर का भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई देते हुए देखे गये.

इसे भी पढें- ईद की धूम,हजारों लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में साथ अता की नमाज

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!