बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाये एक लाख अस्सी हजार रूपये
खगड़िया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उच्चकों का कहर जारी है.इस बीच उच्चकों के गिरोह द्वारा जिले में एक और घटना को अंजाम देने की खबर मिली है.मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर चौक पर बुधवार को उच्चके सलारपुर निवासी आशुतोष कुमार सिंह के बाइक की डिक्की तोड़ कर अंदर रखे गये रूपयों की थैली लेकर फरार हो गए.
बताया जाता है कि थैली में कुल 1 लाख 80 हजार रूपये थे.जिसे पीड़ित ने परबत्ता स्थित यूनियन बैंक की शाखा से निकाला था.बैंक से रूपये निकलने के उपरांत उन्होंने रूपयों से भरी थैली को अपनी बाइक की डिक्की में रखकर वापस घर लौटने लगे.इसी दौरान सलारपुर चौक पर वे अपनी बाइक खड़ी कर कुछ खरीदारी करने लगे.इस बीच मौका देखकर उच्चके बाइक के डिक्की का ताला तोड़कर रूपयों से भरा थैला लेकर चंपत हो गये.
उल्लेखनीय है कि बीतो ही दिनों अपराध गोष्ठी के दौरान बैंक से रूपया निकाल कर घर जाने के क्रम में उच्चकों द्वारा लोगों से छिनतई की घटना पर समीक्षा में पाया गया था कि प्राय: जिले में ऐसी घटना को कटिहार जिले के कोढा गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है.मामले पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने वारदात वाले क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को इस तरह की घटना में टीम गठित कर कोढा जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.एसपी के निर्देश पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई की जाती उसके पूर्व ही उच्चकों ने जिले में एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने एक चुनौती पेश कर दी है.