खगड़िया के कॉलेजों की समस्याओं को लेकर छात्र नेता मिले कुलपति से
खगड़िया : छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी मंगलवार को शहर के कोशी महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय,गोगरी के के डी एस कॉलेज,परबत्ता के एम डी कॉलेज एवं महेशखुंट के शारदा गिरधारी कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा से मुलाकात किया.इस दौरान कोशी महाविद्यालय पर चर्चा करते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कोशी महाविद्यालय में एक टीम के द्वारा मूल्यांकन करने की घोषणा हो चुकी है. लेकिन कॉलेज के पास ना तो स्थाई प्राचार्य और ना ही वित्तीय शक्ति ही है. जिसके कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.
वहीं कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार एवं संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने कुलपति से मांग किया कि कोशी महाविद्यालय सहित जिले के सभी कॉलेज में शुद्ध पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय की व्यवस्था सहित शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए.साथ ही साइकिल व गाड़ी स्टैंड,कैंटिंग, सुरक्षा गार्ड, गर्ल्स रूम, ओबीसी छात्रावास, एन सी सी कोर्स, खेल सामग्री, जर्जर भवन सहित महाविद्यालय की साफ-सफाई के मद्देनजर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया.वहीं छात्रसंघ कार्यालय की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की बातें कहते हुए कहा गया कि यदि ऐसा नहीं होता है तो छात्र कॉलेज व विश्वविद्यालय को चलने नहीं देंगे.मौके पर छात्र युवा शक्ति जिलाध्यक्ष ने कुलपति को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि महिला महाविद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई की व्यवस्था, कोशी महाविद्यालय में पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए.वहीं काॅलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रहने की चर्चा के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बातें कही गई.कमेटी के सदस्यों की यदि मानें तो विश्वविद्यालय के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जिले के सभी कॉलेजों का सुंदरीकरण सहित अन्य समस्याओं का निदान अविलंब किया जाएगा.