Breaking News

आत्महत्या या हत्या ! तीन वर्षीय बेटी के साथ कोसी नदी में डूबी मां




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के कोसी की उपधारा में शनिवार की देर शाम एक महिला एवं उनकी तीन वर्षीय पुत्री के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही घटना को लेकर महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों की अपनी-अपनी दलीलें है और मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है. उधर एसडीआरएफ की टीम कोसी का खाक छानने में जुटी हुई है. लेकिन रविवार की दोपहर तक मां-बेटी का कोई पता नहीं चल पाया था.




बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय समता कुमारी अपने पति के साथ बाइक के द्वारा अपने ससुराल अमनी से बंगलिया अपने मायके जा रही थी. इस दौरान उसकी तीन वर्षीय बेटी भी उसके संग थी. इसी क्रम में पुल संख्या 50 को पार करने के दौरान घटना घटी. घटना के संदर्भ में महिला के पति की यदि मानें तो कात्यायनी पुल पर उनकी पत्नी बेटी को लेकर बाइक से उतरी और अचानक नदी में कूद गई.

जबकि महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी और मासूम नतिनी को कोसी नदी की उपधारा में धक्का देकर डूबाया गया है. महिला के पिता द्वारा आरोप अपने दामाद पर ही मढ़ा जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!