बोले सदर SDO – अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
खगड़िया : शांति समिति की एक बैठक सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने किया.
मौके पर उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में ईद का त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वहीं उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.मौके पर उपस्थित विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने ईद को आपसी सौहार्द का पर्व बताते हुए त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया.

मौके पर जदयू के जिला महासचिव बबलू मंडल, जदयू राज्य परिषद के सदस्य अशोक सिंह, जदयू के युवा नेता विक्रम यादव,मोहम्मद शाहबुद्दीन, जिला परिषद् के उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, मो. इसराफिल सहित चौथम के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजु कुमारी कणकण, सदर अंचलाधिकारी मो. नौशाद आलम, नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, मानसी के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, चौथम के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
