Breaking News
IMG 20190721 WA0005 1

अगुवानी घाट पर उमड़ी कांवरिया की भीड़,बोलबम से गुंजायमान हुआ वातावरण




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा तट पर कांवरियों की भीड़ उमड पड़ी और साथ ही बोल-बम की नारे से अगुवानी गंगा घाट गुंजायमान हो उठा. इस क्रम में बड़ी संख्या में कावंरिया नाव पर सवार होकर सुलतानगंज के लिए रवाना हुए. वहीं अगुवानी- सुलतानगंज गंगा नदी पर नाव की यात्रा के दौरान गंगा की तेज धारा जब नाव से टकराती तो कांवरिया के मुख से निकले “बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा हैं” से गुंजायमान होता रहा.

IMG 20190721 WA0002IMG 20190721 WA0005

दूसरी तरफ रविवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कांवरिया अगुवानी गंगा से पवित्र जल भरकर अगुवानी – महेशखूंट मुख्य मार्ग पर पैदल यात्रा करते हुए मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान, सहरसा के मटेश्वर स्थान व बेलदौर प्रखंड के फुलेश्वर स्थान एवं अगुवानी- नारायणपुर जीएन बांध पर पैदल चलकर भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के मडवा स्थित भोले शंकर को जलार्पण करने के लिए रवाना हुए. साथ ही दर्जनों कांवरिया जल लेकर निजी वाहन से दरभंगा के कुश्वेवर स्थान के लिए भी रवाना हुए.



IMG 20190721 WA0004IMG 20190721 WA0006

कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर अगुवानी घाट एवं अगुवानी बस स्टेंड पर पुलिस बल तैनात दिखे. वहीं सीओ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गौताखोर को गंगा घाट पर तैनात किया गया है. उधर अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क एवं जीएन बांध पर भी जगह-जगह स्थानीय लोगों के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है.


Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!