आवास कर्मियों के स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए अहर्ता रखने वाले योग्य लाभार्थियों के चयन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए जिला आवास कर्मियों का स्थानान्तरण अक्टूबर तक स्थगित करने तथा 28 जून 2019 से पूर्व के प्रखण्ड/पंचायत में काम करने हेतु यथावत रखने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को अनुरोध पत्र देते हुए लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार,पटना के पत्रांक-430683 पटना, दिनांक-01-07-2019 के माध्यम से आदेश दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 1.04 लाख आवासों की स्वीकृति तथा 4.71 लाख आवासों को पूर्ण किया जाना शेष है. वहीं इन योजनाओं में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 1 जुलाई से 30 जुलाई 2019 तक विशेष अभियान चलाकर आवास स्वीकृति एवं पूर्णता के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य निष्पादन का स्पष्ट निर्देश है. बावजूद इसके जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खगड़िया के ज्ञापांक-668, दिनांकः-28 जुन,2019 के द्वारा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों, ग्रामीण आवास लेखा सहायकों व ग्रामीण आवास सहायकों का स्थानान्तरण किया गया है.
वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि आवास कर्मियों के नये प्रखण्ड-पंचायत में पूर्व की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में पंचायतवार लक्ष्य प्राप्ति सहित अन्य विभागीय आदेशित महत्वपूर्ण काम करने, लाभुकों को जानने-समझने और अहर्ता रखने वाले योग्य लाभार्थियों का चयन करने में घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चालू वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य प्राप्ति तथा वर्ष 2016-17 व 2017-18 का पूर्णता के लिए लक्ष्यित मिशन के सफलता में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने आवास कर्मियों के स्थानान्तरण पर तत्काल रोक लगाने व पूर्व के प्रखण्ड/ पंचायत में अक्टूबर तक काम के लिए पुनर्विचार करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया है.