Breaking News

विकास कार्यो म़ें पारदर्शियता के साथ तेजी लाने का निर्देश




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नवनिर्मित आईटी भवन में जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, पर्यवेक्षक व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेजी लाये. इस दौरान पंचायतवार गली-नाली योजना,मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पंचातवार समीक्षा की गई.




वहीं आवास योजना के तहत लाभ लेकर गृह निर्माण नहीं करनेवाले लाभुकों का जल्द पहचान करने की बात कही गई. साथ ही लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता के साथ तेजी से कार्य करने को कहा गया. मौके पर गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल, प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह मोदी, बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ चन्द्रशेखर सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण उर्फ ललन शर्मा, मुकेश कुमार, रामबालक सिंह, साहब कुमार, जर्नादन सिंह, पंचायत समिति मुकेश कुमार, पवन चौधरी, राजू साह, गोपाल राय, रमण कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!