Breaking News
IMG 20190713 WA0000

गुरु पूर्णिमा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के कोसी-बागमती संगम स्थल से सटे बेलदौर के कोसी इंटर उच्च विद्यालय पनसलबा के प्रांगण में 15-16 जुलाई को आयोजित होने वाले 10वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है. श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. आयोजकों द्वारा बताया गया कि महोत्सव के धर्म मंच का उद्धाटन 15 जुलाई को शाम 6 बजे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम अनिरूद्ध कुमार, एसपी मीनू कुमारी, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, बेलदौर के विधायक पन्ना सिंह पटेल, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार व सोने लाल मेहता उपस्थित रहेंगे. वहीं बेलदौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, गोगरी बीडीओ अजय दास, चौथम बीडीओ राज कुमार पंडित, बेलदौर के थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, प्रार्चाय मो. जाबेद सकिल, बेलदौर सीओ अमित कुमार, गोगरी सीओ कुमार रविन्द्र, चौथम सीओ दयाशंकर तिवारी आदि की भी मौजूदगी रहेगी.




कार्यक्रम की रूप रेखा

15 जुलाई को सूबह 5 बजे से 9 बजे तक देव पूजन, 9 से 12 बजे तक दीक्षा (नामदान ),12 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन के साथ कलाकारो का भजन व विद्वान मनीषियो का उदगार, 6 बजे से 7 बजे तक मंच उद्धघाटन, 7 से 9 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा मानव जीवन में संत सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला जायेगा. जबकि 16 जूलाई को सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम तय है.


Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!