Breaking News

सदर अस्पताल के चिकित्सकों को लेकर MLA ने सदन में कह दी बड़ी बात




लाइव खगड़िया : विधान सभा में मानसून सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से खगड़िया के जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने जिले के सदर अस्पताल में पदस्थापित कुछ चिकित्सकों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि डाक्टर विद्यानन्द सिंह (आँख,कान,नाक विशेषज्ञ) ,डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार (सर्जन), डाक्टर कुमारी शुभासणी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डाक्टर अमरेन्द्र कुमार  (शिशु रोग विशेषज्ञ) का गृह जिला बेगूसराय है और वे खगड़िया सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं. ऐसे में यह सभी चिकित्सक अपने गृह जिला स्थित निजी क्लिनिक में ज्यादा वक्त देते है. जबकि उनके द्वारा खगड़िया सदर अस्पताल में कम समय दिया जाता हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल के मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.




वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए इन चिकित्सकों को बदलने और अन्यत्र जिले के चिकित्सकों को सदर अस्पताल में पदस्थापित करने का विचार रखती है ? यदि हां तो कबतक ?


Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!