जनसंपर्क विभाग ने जारी किया कार्यों का लेखा-जोखा,जदयू प्रवक्ता ने सराहा
खगड़िया : जनसंपर्क का क्षेत्र आज बेहद बड़ा हो गया है और साथ ही इसके उद्देश्यों का दायरा भी लगातार बढता ही चला जा रहा है.जिसमें जन आकांक्षाओं को जानने,जनसेवाओं की उपलब्धियों को बताने,लोक सेवा के अनुकूल जनमत तैयार करने,जनता व सरकार के मध्य एक कड़ी का काम करने,प्रशासनिक सुधार से संबंधित सुझाव प्राप्त करने,जनता को अफवाहों व गलतफहमियों से दूर रखने,कार्यक्रम एवं नीतियों की सफलता के लिए इसका प्रचार-प्रसार आदि जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.इन्हीं उद्देश्यों के मद्देनजर जिला जनसंपर्क विभाग भी अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है.दूसरी तरफ रविवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने अपने कार्यकाल कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विभिन्न योजनाओं में खर्च की गई राशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले 4 सालों में जिले में 190 होर्डिंग लगाये गये हैं.जिसमें कुल 31 लाख 78 हजार 2 सौ 40 रूपये खर्च किये गये हैं.इस अवधि के दौरान होर्डिंग संस्थापन एवं अन्य मदों में मिली राशि के विरूद्ध कुल 5 लाख 30 हजार 5 सौ 47 रूपये खर्च नहीं हुए.वहीं उन्होंने बताया कि वाहन इंधन एवं रख-ऱखाव के मद में कुल 2 लाख 80 हजार रूपये का आवंटन मिला था.जिसमें से 1 लाख 7 हजार 4 सौ 8 रूपये विभाग को वापस कर दिया गया है.
मौके पर उन्होंने कहा कि जिला जनसंपर्क विभाग सरकार की योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार करने में सफल रही है.जिसके तहत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यक्रम व नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया है.इस दौरान होर्डिंग के साथ नुक्कड़ नाटकों व फिल्मों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाई गई है.साथ ही लोक शिकायत निवारण,लोक सेवाओं का अधिकार व सात निश्चय योजनाओं सहित गांधी सत्याग्रह,दहेज व बाल विवाह प्रथा के विरूद्ध जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया है.वहीं मद्य निषेध व स्वच्छता को लेकर भी पंचायत स्तर तक अभियान को गति दिए जाने की बातें कही गई.दूसरी तरफ जिला जनसंपर्क विभाग के कार्यप्रणाली पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन ने बताया कि विभाग द्वारा एक अच्छा प्रयास किया गया है.साथ ही उन्होंने इस प्रयास के प्रभाव को लगातार मोनिटरिंग करने की जरूरतों पर भी बल दिया.