Breaking News

बहुरेंगे दिन संस्कृत महाविद्यालय के,विधायक ने सदन में उठाई आवाज




लाइव खगड़िया : जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा मंगलवार को विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान जिले के रहीमपुर स्थित संस्कृत कॉलेज में अतिरिक्त कमरा निर्माण को लेकर आवाज उठायी गई. विधायक ने सरकार के शिक्षा मंत्री से कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के रहीमपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत कुम्हरचक्की गांव में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का अंगीभूत इकाई अवध विहारी संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना 28 जून 1946 को हुआ था. लेकिन 73 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस महाविद्यालय में शैक्षणिक व कार्यालय संचालन कार्य हेतु मात्र छः कमरे हैं. वहीं उन्होंने सवाल किया कि सरकार इस संस्कृत महाविद्यालय के अतिरिक्त कमरे निर्माण कराने का विचार कबतक रखती है. वहीं प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा ने वस्तुस्थिति की जानकारी दिया. इस क्रम में मंत्री ने संतोषजनक आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु प्रयास किया जा रहा है और बहुत जल्द कमरे के निर्माण कार्य की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा.




इधर संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर के लिए अतिरिक्त कमरे निर्माण कराने को लेकर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा सदन में आवाज उठाने पर पूर्व प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद सिंह, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सुरेश प्रसाद यादव, विभाष कुमार यादव, पूजा पटेल,सतीश सिन्हा, मनीष चौधरी, भाजपा नेता सुनील चौधरी, जदयू नेता प्रभाकर सिंह, जिला पार्षद योगेन्द्र सिंह, मनीष यादव, अमित कुमार प्रिंस, पप्पू पोद्दार, प्रभू प्रसाद यादव आदि ने विधायक के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि विधायक पूनम देवी यादव ने सोमवार को भी सदन में जिले के सदर प्रखंड के इस्माइलपुर के कब्रिस्तान की घेराबंदी और नगर, मुफ्फसिल व मानसी के थाना भवन के निर्माण को लेकर सवाल किया था.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!