रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत
लाइव खगड़िया : जिले के पसराह थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी अवधी यादव का पुत्र 42 वर्षीय नाथो यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक पसराहा के चनबा बहियार के अपने खेत पर कृषि कार्य के लिये साईकिल से जा रहा था. इसी दौरान एनएच 31 पर वोडाफोन टावर के पास नवगछिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
उधर घटना की जानकारी मृतक के परिजन व ग्रामीणों को मिलते ही सभी पसराहा पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही गोगरी के सीओ भी मौके पर पहुंचे और मुआवजा मिलने की आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त करवाया. इस बीच इस मार्ग पर करीब 6 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जिससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.