Breaking News
IMG 20190629 WA0014

तारतर गांव में गोलीबारी, पैर में गोली लगने से दो महिलाएं घायल




लाइव खगड़िया : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह गोली लगने से दो महिलाएं घायल हो गई हैं. घटना तारतर गांव का बताया जा रहा है. घायलों में ततारपुर गांव के अमोद यादव की पत्नी प्रेमा देवी एवं शिवनंदन यादव की पत्नी सावित्री देवी का नाम शामिल है. दोनों ही महिलाओं को पैर में गोली लगी है. घटना के बाद दोनों ही महिलाओं को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.




घायलों की यदि माने तो बीते दिनों गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों की वजह से दो पक्षों में विवाद उपजा था. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी. बावजूद इसके दूसरे पक्ष के लोग शनिवार की सुबह हथियार से लैस होकर आये और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दोनों घायल हो गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

IMG 20190618 WA0009



Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!