Breaking News

स्वच्छ भारत इन्टर्नशिप प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात-फेरी

खगड़िया : श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल संस्थान के द्वारा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्देशित ‘स्वच्छ भारत इन्टर्नशिप प्रोग्राम’ के तहत परमानंदपुर एवं हरदासचक ग्राम का चयन के उपरांत इन दोनों ही गांवों में रविवार को संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ.स्वामी विवेकानंद एवं डॉ.अमर सत्यम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभात-फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.इसके पूर्व प्रभात-फेरी को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन एवं पश्चिमी हरदासचक के सरपंच पीटर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हजारों साल से लोंग लोटा लेकर शौचालय जाते हैं.जो एक विकसित समाज के लिए अभिशाप है.लेकिन हमें गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाना है.ऐसे में संस्थान के इस अभियान को प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा.वहीं संस्थान के डॉयरेक्टर ने कहा कि माधुरी सेवा न्यास द्वारा संचालित श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग एवं पारा मेडिकल संस्थान तथा शहीद प्रभुनारायण अस्पताल समाज सेवा के लिए कटिबद्ध है और संस्थान के छात्र-छात्राओं को सेवा का पाठ भी पढाया जाता है.इसी के तहत परमानंदपुर एवं हरदासचक गांव का चयन किया गया है.जहां कुल 100 घंटे स्वच्छता हेतू जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.इस क्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अभियान का फिल्म दिखाना,नुक्कड़ नाटक का मंचन,घर-घर जाकर स्वच्छता के महत्व को समझाना,दिवाल लेखन,कचड़ा निवारण,स्वच्छ पानी के लिए देसी फिल्टर बनाने की विधि आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कवायद की जायेगी.दूसरी तरफ प्रभात-फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा ‘हम सब का नारा है,स्वच्छ भारत बनाना है’..’जहां होती है साफ-सफाई,वहां होती है मन से पढाई’..जैसे नारे लगाये जाते रहे.कार्यक्रम का संयोजन राजीव कुमार,राम बालक सहनी,गोपाल पाठक एवं ई.धर्मेन्द्र के द्वारा किया गया.वहीं छात्र नेता कृष्णमणि यादन,श्वेता कुमारी,गुड्डू पंडित,रवि रंजन प्रकाश,सोनू कुमार,ब्रजेश कुमार,प्रियंका ,पूजा,बबली,मोनिशा,दिव्या,सरिता,गुलशन,अक्षय,सोनू,अविनाश, रिया,लिसा खातून,पाण्डव यादव,नेहा यदुवंशी,अलका,अंशु प्रिया,प्रेरणा,कृष्णा,सौरभ आदि सहित करीब 150 छात्र-छात्राओं ने समर इन्टर्नशिप प्रोग्राम में भाग लिया.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!