दुर्व्यवहार के विरोध में को-ऑपरेटिव बैंककर्मी रहे एकदिवसीय हड़ताल पर
लाइव खगड़िया : जिले के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में गुरुवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के जिले के सभी कर्मी एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहे. जिससे सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के जिले के सभी शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा.
बैंक कर्मी द्वारा आरोप सदर प्रखंड के एक पैक्स अध्यक्ष पर लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में बैंक कर्मचारियों ने बैंक के प्रबंध निदेशक को लिखित शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी.
साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक में महिला कर्मचारी के साथ पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार की निंदा की गई थी. साथ ही एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के जिला इकाई के द्वारा 2 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बातें कही गई है. जबकि पैक्स अध्यक्ष ने आरोप को निराधार बताते हुए इसे बदनाम करने की एक साजिश करार दिया है.