लाइव खगड़िया : पुलिस की सख्ती और तमाम जागरूकता के बावजूद शराब के शौकीन शराब को ना कहने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं और हालात को देखते हुए कहना अनुचित नहीं होगा कि जबतक शराब की मांग होती रहेगी तबतक आपूर्तिकर्ता अपने अवैध धंधे को चमकाने से बाज नहीं आयेंगे. हलांकि आये दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बरामदगी कर पुलिस शराब तस्करों की कमर तोड़ने की कवायद करती रही है. लेकिन पूर्ण रूप से शराब तस्करी के धंधे पर तब भी लगाम नहीं लग सका है.
एक बार फिर जिले से देशी अर्धनिर्मित शराब के बरामदगी की खबर है. ताजा मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार अलौली पुलिस ने मंगलवार को बहादुरपुर ओपी क्षेत्र के हरिपुर निस्ता बहियार से 150 लीटर देसी महुआ जावा अर्धनिर्मित शराब एवं 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम में अलौली के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई अमलेश कुमार, एएसआई सुमेश्वर सिंह आदि शामिल थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
