बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग पर जाप कार्यकर्ताओं ने रोक दी ट्रेनें
खगड़िया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की मांग एवं डीजल पेट्रोल के बढ़ते मूल्य के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णानन्द यादव तथा युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा रेल ट्रेक को जामकर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित कर दिया गया.इसके पूर्व जन अधिकार पार्टी और युवाशक्ति के कार्यकर्ता बलुआही के कृष्णापुरी स्थित जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में निकलकर शहर में पैदल मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे.जहां रेल चक्का जाम कर राज्य व केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया.
मौके पर जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष कृष्णानन्द यादव ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में से लगभग 15 जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है.जहां हर साल कोसी कमला,गंडक, महानंदा,पुनपुन, सोन,गंगा आदि नदियों की बाढ़ से करोड़ों की संपत्ति व जानमाल सहित आधारभूत संरचना व फसलों का नुकसान होता है.साथ ही कोसी नदी के बाढ़ की पानी भी बिहार के कई जिलों में तबाही मचाती रहती है.वहीं युवाशक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में विकास के बुनियादी ढांचे जैसे सड़क,बिजली, सिंचाई,स्कूल,अस्पताल,संचार आदि का नितांत अभाव तो है.साथ ही हर साल बाढ़ के बाद इनके पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि भी चुनौतियां पैदा करती रहती है.
जबकि जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार यादव,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार व चंद्रशेखर कुमार, युवाशक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा परिषद के जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार सिंह, युवाशक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,मोहम्मद आलम राही,जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव,संजय सिंह,छात्र युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रोशन राणा आदि का भी कहना था कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद खनिज संपदा से मिलने वाली रॉयल्टी के नुकसान के साथ जरूरी वित्तीय क्षतिपूर्ति नहीं होने के कारण विकास कार्यों में बाधाएं बढ़ी है.साथ ही डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम से संपूर्ण देशवासियों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.इन सारी परिस्थितियों को देखकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.मौके पर मनीष कुमार,युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया, जाप जिला महासचिव किशोर दास, श्रीकांत पौद्दार, जाप कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,जाप प्रखंड सचिव मनोज पासवान,जवाहर यादव, रतन कुमार, अभिषेक कुमार, अमृत राज, आशुतोष कुमार उर्फ गणेशी, राहुल कुमार, सुमित कुमार,भोलू कुमार, राजा कुमार, पवन दास, रामदेव यादव, निलेश कुमार सहित जाप(लो.) व युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.