Breaking News
IMG 20190620 WA0005

अलौली में निकाली गई योग जागरूकता प्रभात फेरी




लाइव खगड़िया : पतंजलि योग समिति अलौली के द्वारा गुरुवार की सुबह अलौली के ब्लॉक चौक से योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई. जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुस्तकालय चौक पहुंची. प्रभात फेरी के दौरान ‘करो योग – रहो निरोग’ जैसे नारे गूंजता रहा और कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज में बहुउद्देशीय जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता रहा .

IMG 20190618 WA0009

इस अवसर पर समिति के संरक्षक सह फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि प्रभात फेरी का आयोजन 21 जून को अलौली के हाई स्कूल में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए किया गया है . इस आयोजन से आम जनता के बीच जागरूकता प्रदान करते हुए स्वच्छता, पर्यावरण, साफ-सफाई, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, पॉलीथिन पर पाबंदी, शराबबंदी व नशाबंदी , दहेज उन्मूलन, न्यायिक प्रक्रिया सहित आमलोगों को सरकारी लाभ लेने संबंधित कई मुद्दों पर नारों के साथ बहुउद्देशीय जागरूकता अभियान चलाया गया है. साथ ही आमजनों से विश्व योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है.




वहीं उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य बनाने व स्वस्थ समाज का निर्माण के लिए योग करना मनुष्यों का अंतरिम नैतिक कर्तव्य बन चुका है और बीमारी को दूर भगाने के लिए योग करना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि योग से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है.

प्रभात फेरी कार्यक्रम में गणेश यादव, चंद्रशेखर कुमार, दिनेश शाह, ओम साह, विष्णु देव यादव, नंदकुमार, चीनी लाल यादव, राम मंडल, प्रेम कुमार, शिवनंदन कुमार, इंदु भूषण सिंह, अरुण सिंह, नागेंद्र कुमार, तपेंद्र मंडल, लालमणि सदा, भगलू महतो, मुकेश, विकास, नयन, आकाश, प्रियांशु, कौशल, विपिन, इकबाल, प्रिंस, नितीश, इंदल, अखिलेश, मंटून, नरेश, उमेश आदि ने भाग लिया.


Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!