ई-रिक्शा चालक का अनशन टूटा,प्रदर्शन के दौरान घंटों रहा सड़क जाम
खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव चंदन यादव के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों के द्वारा शनिवार को समाहरणालय के समीप जमकर प्रदर्शन किया.वहीं चालकों ने सड़क पर ई-रिक्शा लगाकर मार्ग को भी जामकर दिया.जिससे इस मार्ग पर घंटों आवाजाही अवरूद्ध रहा.वहीं समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई.प्रदर्शन के दौरान समाहरणालय परिसर से अधिकारियों की वाहन को भी आक्रोशितों ने बाहर नहीं निकलने दिया.
गौरतलब है कि बीते चार दिनों से ई-रिक्शा चालक उमेश पंडित चोरी गई ई-रिक्शा की बरामदगी एवं मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पत्नी के साथ समाहरणालय के समीप अनशन पर बैठे हुए थे.वहीं ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा धरना भी दिया जा रहा था.जबकि शुक्रवार को राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारी ई-रिक्शा चालक का समर्थन करते हुए शनिवार को ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम किये जाने का ऐलान किया था.
मामले में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के आश्वासन पर अनशनकारी ई-रिक्शा चालक ने अनशन समाप्त किया और प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन को विराम दिया.वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार ने अनशनरत पति-पत्नी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.मौके पर राजद के प्रदेश सचिव ने बताया कि डीए द्वारा मामले में पहल करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया है.वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित ई-रिक्शा चालक गरीब परिवार से है और रिक्शा चोरी होने से उनका परिवार परेशान है और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आन खड़ी हो गई है.