Breaking News

मिड डे मील की रैंकिंग में खगड़िया सबसे निचले पायदान पर




लाइव खगड़िया : मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा जारी रैंकिंग में खगड़िया जिला का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और उसे सबसे निचले पायदान से संतोष करना पड़ा है. जबकि वैशाली टॉप पर रहा है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने मिड डे मिल को लेकर फरवरी में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग जारी की है.




उल्लेखनीय है कि मिड डे मील याेजना की रैंकिंग तय करने के लिए 10 कैटेगरी बनायी गई है. इस कैटेगरी में मुख्य रूप से मिड डे मील की आपूर्ति करने वाले स्कूलों का प्रदर्शन, लाभुकों की संख्या, मिड डे मील देने के दिनों की संख्या, स्कूलों की जांच, स्कूलों में रसोई घरों की व्यवस्था, रसोइये और उसके सहायकों को मानदेय का भुगतान और निगरानी समिति की बैठक आदि शामिल हैं. हर कैटेगरी के लिए 10-10 प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं. इस तरह कुल 100 प्वाइंट निर्धारित कर प्रत्येक जिले में कामकाज के आधार पर प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं. गौरतलब है कि मिड डे मील योजना का मूल मकसद विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने रैकिंग में नीचे रहे जिलों को पूरी प्रक्रिया में सुधार करने का निर्देश दिया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!