Breaking News

इंटर रिजल्ट : कोचिंग संस्थान भी बन रहे कोपभाजन का शिकार,छात्रों का प्रदर्शन

खगड़िया : बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गये इंटर के रिजल्ट में सामने आ रही गड़बड़ियों के बीच जिले के निजी कोचिंग संस्थानों को भी कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है.जिसके मद्देनजर शनिवार को छात्रों के द्वारा आंदोलन भी किया गया.वहीं एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्रोही, आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक,एसएफआई के जिला संयोजक मो. बी रक्की एवं छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार की मानें तो छात्र स्वतः आंदोलन कर रहे थे.जिसे छात्र नेताओं के द्वारा महज नेतृत्व प्रदान किया गया है.इस क्रम में आक्रोशित छात्रों को शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए ने समझा-बुझाकर समाहरणालय के समक्ष बैठाया गया है.वहीं एक सभा का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्रोही ने किया.मौके पर आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक, एसएफआई के जिला संयोजक मो बी रक्की एवं छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि बिहार बोर्ड छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में पास कर गये लेकिन इंटर में उन्हें फेल बताया जा रहा है.साथ ही अनेकों छात्रों का रिजल्ट ही नहीं आया है. ऐसे में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को देश और दुनिया के अंदर बदनाम करने की एक साजिश हो रही है.जिससे बिहार के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईटी जैसे उच्च संस्थानों में नामांकन लेने में परेशानी होगी.लेकिन बोर्ड अपने रवैया से बाज नहीं आ रहा है और वर्ष दर वर्ष वही कहानी दोहराई जा रही है.कई छात्रों को थ्योरी में 1 या 2 नंबर देकर उनके साथ भद्दा मजाक किया गया है.

मौके पर छात्र नेताओं ने निजी संस्थानों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ निजी संस्थानों के कई शिक्षक अकुशल है.सभा के उपरांत छात्रों का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर इंटरमीडिएट कॉफी की पुनर्मूल्यांकन, निजी संस्थानों पर कोचिंग एक्ट 2010 के तहत सख्ती बरतने एवं सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की व्यवस्था करने संबंधी मांग पत्र सौंपा.प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक विद्रोही, दीपक कुमार दीपक,मो बी रक्की, रोशन कुमार,अभिषेक कुमार शामिल थे.छात्र नेताओं कि यदि मानें तो जिलाधिकारी ने निजी कोचिंग संस्थानों की जांच कर 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!