लाइव खगड़िया : मानसी-खगड़िया रेलखंड पर खगड़िया रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर समाहरणालय के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले चौथम थाना क्षेत्र के पूर्वी बोरने पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा घाट निवासी 65 वर्षीय राजनन्दन पासवान के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत कर्मी थे. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में वे किसी ट्रेन की चपेट आ गये. घटना के बाद ट्रेन की परिचालन पर भी इसका प्रभाव पड़ा. रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव और वहां जुटी भीड़ की वजह से कई ट्रेनें काफी विलंब से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.
यह भी पढें :
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
