Breaking News
IMG 20190603 WA0012

वट सावित्री पूजा : नवविवाहित महिलाओं में दिखा खासा उत्साह




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं के द्वारा सोमवार को अमर सुहाग का प्रतीक ‘वट सावित्री पूजा’ श्रद्धा, भक्ति व विश्वास के साथ मनाया गया. पूजा को लेकर सुबह से ही वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं की भीड़ जुटाने लगी. वहीं पारंपरिक गीतों से माहौल बिल्कुल ही भक्तिमय हो चला.

IMG 20190603 WA0008

इसके पूर्व विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाएं स्नान को पहुंची. जिसके उपरांत महिलाएं सोलहों सिंगार करके रंग बिरंगे फूलों से सजी डाली में पकवान, मिष्ठान व पूजन सामग्री के साथ सप्त धान्य को लेकर वट वृक्ष के नीचे जमा होने लगी.

IMG 20190603 WA0005

वहीं सावित्री एवं सत्यवान का पूजाकर वट वृक्ष के जड़ में जल अर्पित कर पवित्र सूत के धागे वट वृक्ष में लपेटकर सात बार परिक्रमा कर सावित्री व सत्यवान की कथा श्रवण किया. साथ ही पूजन को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों में भी महिलाएं की भीड़ काफ़ी देखी गई.

IMG 20190603 WA0013




नवविवाहित महिलाओं में दिखा खासा उत्साह

नवविवाहिता इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित देखी गईं और उनके द्वारा भी विधिवत पूजा-अर्चना किया गया. इस क्रम में ससुराल पक्ष की ओर से प्राप्त वस्त्र, पूजन की सामग्री, आदि का उपयोग नवविवाहिता ने किया.

IMG 20190603 WA0006

पूजा को लेकर वट वृक्ष के नीचे दिन भर भक्तिमय माहौल बना रहा। कई वट वृक्ष के नीचे पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ नवविवाहिताओं को पूजा कराते देखा गया. पूजा के क्रम में वट वृक्ष के समीप उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे को सुहाग दिया. जबकि पूजा के उपरांत महिलाएं घर पहुंच कर पति एवं बुजुर्ग महिलाएं से आशीर्वाद प्राप्त किया.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!