Breaking News

स्कूल से घर लौटते वक्त पांच वर्षीय अंकेश का अपहरण




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र से एक पांच वर्षीय बच्चा अंकेश कुमार के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान निवासी विजय कुमार यादव का 5-6 वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह स्कूल पढने गया था और छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटने के क्रम में उसका रास्ते से ही अपहरण कर लिया गया.

अंकेश कुमार (फाइल फोटो)

घटना सुबह के करीब 10.30 बजे राजाजान गांव के पास का बताया जा रहा है. घटना के वक्त वो हाफ पेंट व सफेद शर्ट पहने हुए था और वो अपने स्कूल बैग के साथ लापता हो गया है. कहा जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार के द्वारा बच्चे को उठा ले जाया गया है और उसके अपहरण की आशंका व्यक्त किया जा रहा है.




उधर घटना के बाद परिजन के द्वारा मानसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बिहार के रेल सहित सभी पुलिस अधीक्षक को अंकेश के अपहरण की सूचना दे दी है. साथ ही जिले की पुलिस मामले के विभिन्न बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.


Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!