Breaking News

खगड़िया मंडल कारा में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद




लाइव खगड़िया : बिहार के अन्य जिलों की तरह खगड़िया मंडल कारा में भी गुरुवार की सुबह छापेमारी हुई. इस क्रम में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की अगुवाई में कैदी वार्डों की सघन तालाशी ली गयी.

छापेमारी के दौरान वार्ड से कई आपत्तिजनक सामान बरामद की गई. जिसमें कई खैनी की पुड़िया, खैनी की चुनौटी, बीड़ी, माचिस, गुल की पुड़िया एवं छोटा कैंची आदि शामिल था.

इस छापेमारी में कई थाने की पुलिस शामिल थी. उधर छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.


Check Also

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: