Breaking News
IMG 20190530 WA0006 1

खगड़िया मंडल कारा में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद




लाइव खगड़िया : बिहार के अन्य जिलों की तरह खगड़िया मंडल कारा में भी गुरुवार की सुबह छापेमारी हुई. इस क्रम में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की अगुवाई में कैदी वार्डों की सघन तालाशी ली गयी.

IMG 20190530 WA0001

छापेमारी के दौरान वार्ड से कई आपत्तिजनक सामान बरामद की गई. जिसमें कई खैनी की पुड़िया, खैनी की चुनौटी, बीड़ी, माचिस, गुल की पुड़िया एवं छोटा कैंची आदि शामिल था.

IMG 20190530 WA0002

इस छापेमारी में कई थाने की पुलिस शामिल थी. उधर छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.


Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!