Breaking News

लगातार दूसरे दिन बड़ी वारदात,फिर एक की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया : जिले की लॉ एंड ऑडर कंट्रोल में रहने के बीच ना जानें अचानक किसकी नजर खगड़िया को लग गई और महज दो दिनों के अंदर हत्या की दो बड़ी वारदात के सामने आने से दहशत का माहौल पैदा हो गया.अभी नगर थाना क्षेत्र के मील रोड में शुक्रवार की शाम बदमाशों द्वारा पूर्व मुखिया पदुमलाल राय की गोली मारकर की गई हत्या की चर्चाएं लोगों के जुबां से हटी भी नहीं थी कि जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से शनिवार की देर शाम एक और हत्या की वारदात सामने आ गई.

FB IMG 1534014345505प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्सव प्लैस के पास अज्ञात अपराधियों ने एक ठीकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक की पहचान जिले के चौथम थाना क्षेत्र के भरपूरा निवासी भगवान सिंह के पुत्र तेज नारायण सिंह के रूप में हुई है.बताया जाता है कि वो दूसरे प्रदेश में टॉवर लगाने का संवेदक का काम किया करते थे.लेेेेकिन इन दिनों वे खगीड़िया मेें रहकर चित्रगुप्तनगर के डीएवी चौक के पास अपने मकान का निर्माण करा रहे थे.जबकि राजेन्द्र नगर स्थित अपने दूूूूसरे घर जाने के क्रम में अपराधियों ने देर शाम उन्हें गोली मारकर मौत की नींद सुला दी और फरार हो गए.बहरहाल घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सहित चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.IMG 20180811 WA0008

यह भी पढें :बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!