DIG का लोगों से संवाद,बोले -पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय आवश्यक
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी थाना का मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जितेन्द्र मिश्र के द्वारा गुरूवार को निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी,गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी.के झा व थानाध्यक्ष दीपक कुमार से आवश्यक जानकारी लेते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.इस क्रम में उन्होंने पीड़ित की शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसते हुए अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.वहीं शराब तस्करों व शराबी पर भी नजर रखने की बातें कहीं.मौके पर डीआईजी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमलोगों से सीधा संवाद भी किया.साथ ही उन्होंने पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी समन्वय बनाने पर बल दिया.मौके पर वार्ड पार्षद रूस्तम अली,रामपुर के सरपंच नूर आलम,पूर्व मुखिया वकील यादव,कृष्णनंद यादव,सुनील यादव,सरपंच चौधरी,मंजेश यादव आदि उपस्थित थे.इसे भी पढें …और गाजे-बाजे के साथ निकली बकड़े की अंतिम यात्रा,शाही दाह संस्कार