Breaking News

विफर पड़े विधायक व डीडीसी,बोले – छात्रवृति वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खगड़िया : जिलास्तरीय प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में सदर विधायक पूनम देवी यादव एवं बेलदौर के विधायक पन्नालाल पटेल ने पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरण में कोताही व लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बातें कहीं.वहीं उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह के हेरफेर करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे.साथ ही योग्य छात्र-छात्राओं को किसी भी स्थिति में लाभ से वंचित नहीं करने का निर्देश दिया गया.बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ने किया.गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से संबंधित छात्रवृति वितरण से संबंधित कुल प्राप्त राशि 3 करोड़ 49 लाख 76 हजार थी.जिसे 277 राज्य से बाहर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एवं 486 जिला स्तर के महाविद्यालयों में पढ रहे छात्रों को दी जानी थी.लेकिन समिति को प्राप्त आवेदनों को जब गौर से देखा गया तो पाया गया कि इन आवेदनों की गंभीरतापूर्वक जांच नहीं की गई है और ना ही जिला अनुश्रवण कोषांग द्वारा जांचोपरांत अपना मंतव्य दिया गया था.उल्लेखनीय है कि जिला अनुश्रवण कोषांग में दो विकास मित्र,एक लिपिक एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी होते हैं.ऐसी स्थिति में उपविकास आयुक्त एवं विधायकों ने लचर व लापरवाह रवैये पर जिला कल्याण शाखा के संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते लगाते हुए समिति की बैठक स्थगित करने का निर्देश दिया.वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे दो दिनों के अंदर प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक जांच कर समिति के समक्ष उपस्थापित करें.ताकि योग्य छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृति का लाभ दिया जा सके.मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!