Breaking News

गौशाला मेला : दंगल प्रतियोगिता के विजेता पहलवानों को किया गया पुरस्कृत

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : गोपाष्टमी मेला में केशरीनंदन व्ययमशाला द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, भाजपा नेता संजय खंडेलिया, अमन शंकर सिंह चौहान, शत्रुघ्न भगत ,राजेश कुमार, रविचंद्र बंटा, अशोक सिंह, कृष्ण मोहन सिंह ,रंजीत सिंह, नीरज सिंह राजपूत, बाबूलाल, गौरव कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, मनीष सिंह, मंकेश कुमार, बबलू सिंह आदि के द्वारा किया गया.

उल्लेखनीय है कि गोशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता विगत 5 दिनों से चल रहा था. जिसमें विभिन्न राज्यों से आए हुए पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखलाया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता के रूप में सनी पहलवान को चांदी का मुकुट, द्वितीय विजेता सोनू कुमार (आगरा) को चांदी का मुकुट, दीपक पहलवान को मैन ऑफ द मैच एवं जावेद पहलवान को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के रूप में चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया.

वही स्टार पहलवान के रुप में राम उदगार पहलवान को चांदी का सिक्का दिया गया. जबकि सांत्वना पुरस्कार सुमित, नौशाद, राहुल, हिमांशु, यशराज, कर्मवीर, कारे, दीपक, जागे, योगेंद्र, जावेद, नितीश, नंद कुमार, राकेश, रामू, जसराज, राजकुमार, विदिशा, लखन सिंह, धोनी, अशोक, राहुल, कमलजीत, सचिन, रामगोपाल, श्याम, सोनू, संजीत ,सुमन, शब्बीर को दिया गया. साथ ही महिला पहलवानों में अनु यादव, शिवानी, पूजा, रोशनी, काजल, दीपाली आदि को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

बताया जाता है कि कार्यक्रम के आयोजन मे संजय खंडेलिया, विवेकानंद, इंजीनियर धर्मेंद्र, जदयू नेता विक्रम यादव, शत्रुघ्न भगत, नीरज सिंह राजपूत, प्रमोद केडिया, संजय खंडेलिया, विक्रम यादव, पप्पू चौधरी, अशोक सिंह, पंकज पटेल, मुन्ना सिंह, राजेश सिंह, हरे राम साह, रविशचंद्र बंटा, मंकेश कुमार, विद्यानंद गुप्ता, प्रकाश राम, सिद्धान्त कुमार, डमडम कुमार, रोहित, देवेश, गौरव, चेतन, अनीश, सिदार्थ आदि का योगदान महत्व पूर्ण रहा है.


Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!