Breaking News

होली : महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी पूरी, सोमवार को लगेगा महामूर्खों का जमघट



लाइव खगड़िया : होली की पूर्व संध्या पर सोमवार को रेडक्रॉस के सभागार में 44वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन  का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए अम्बेडकर पथ स्थित एक होटल में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं बताया गया कि महामूर्ख सम्मेलन में जिले के वरीय पदाधिकारी, कवि-साहित्यकार पत्रकार, शिक्षाविद, कलाकार, समाजसेवक सही कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.







मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, स्वागताध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, वासुदेव प्रसाद विधाता, प्रद्युम्न कुमार, अरविन्द कुमार वर्मा, विवेक भगत, देव जी, सुमित, सुमलेश यादव, ऋषभ कुमार, विक्रम कुमार शर्मा, रितेश राज, सुरेश नायक, उदय यादव आदि उपस्थित थे.


Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!