Breaking News
IMG 20200220 WA0014

वाट्सएप यूनिवर्सिटी के अफवाह मास्टर ने घोषित कर दी चुनाव की तारीख



लाइव खगड़िया : वाट्सएप यूनिवर्सिटी के कथित अफवाह मास्टर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे और आज एक बार फिर उन्होंने सोशल साइट पर अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया. जी हां…चुनावी वर्ष में वे चुनाव आयोग से भी आगे निकल गये और चरण दर चरण बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया. फिर क्या था, विभिन्न वाट्सएप ग्रुपो पर पोस्ट वायरल होने लगा. हलांकि ग्रुप एडमिन और सजग सदस्यों के आपत्ति जताने के बाद कई ग्रुपों पर से इस पोस्ट को डिलिट किया जा चुका है. बावजूद इसके सोशल साइट के वृहत संसार में इस पोस्ट के वायरल होने का सिलसिला जारी है.

20200210 152622




मामला जिले के विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों पर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान संबंधित एक पोस्ट के वायरल होने का है. जो एक न्यूज पोर्टल द्वारा वर्ष 2015 में प्रकाशित खबर की कॉपी है. दरअसल 2015 के विधान सभा चुनाव के एलान के बाद यह खबर उसी वर्ष प्रकाशित किया गया था. खबर में चुनाव की तारीख और माह तो इंगित है, लेकिन पूरी खबर में वर्ष का उल्लेख नहीं किया गया था. हलांकि खबर के फीचर फोटो में 2015 दर्शाया गया था. लेकिन वाट्सएप यूनिवर्सिटी के अफवाह मास्टर को मौका मिल गया और फिर क्या था, खबर की फीचर फोटो को हटाकर पूरी खबर की कॉपी कर उसे किसी वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दी गई. फिर तो फटाफट खबरें पहुंचाने की होड़ में ग्रुप के कुछ सदस्य बिना खबर की सत्यता परखे उसे एक से दूसरे ग्रुप पर पोस्ट करने लगे और देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो उठा. देखना दीगर होगा कि इसपर विराम कब लगता है. बहरहाल इतना तो कहा ही जा सकता है कि कुछ ऐसी ही हरकतों से सोशल साइट की पोस्ट पर एक संदेह का छाया बिखरा रहता है.


Check Also

IMG 20260103 152114

डिजिटल लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ : WJAI के सात वर्षों का गौरवशाली सफर

डिजिटल लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ : WJAI के सात वर्षों का गौरवशाली सफर

error: Content is protected !!