Breaking News

युवा शक्ति के नेता ने दिखाई मानवता, घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा ने मानवता को परिचय देतेे हुए मंगलवार को सड़क पर घायल पड़े एक युवक को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि अस्पताल में रुककर उसका इलाज भी कराया. जिसकी सराहना हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया-सोनमनखी पथ पर पीएनएस धर्मकांटा के पास मंगलवार को ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया और वह दर्द से कराह रहा था. इसी दौरान उधर से गुजर रहे युवा शक्ति के मिथुन की जैसे ही उनपर नजर पड़ी वैसे ही जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचा. फिर उनका इलाज करवा कर मानवता मिसाल पेश की.

घायल युवक की पहचान जिले के अलौली प्रखंड के बरियाही गांव के सनोज कुमार के रुप में हुई है. घटना की जानकारी घायल युवक के घर वालों को भी दी गई और बाद में उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मामले पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी सदैव सेवा करने की सीख देते रहे हैं और उनसे प्रेरणा लेकर जरुरतमंद लोगों की वे लगातार सेवा करते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दर्द से कराह रहे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना उनका दायित्व और कर्तव्य था और उसने इसका महज निर्वहन किया है.

Check Also

भिखारी ठाकुर का नाई समाज द्वारा मनाया गया 136 वां जयंती समारोह राज्य स्तरीय जन …

error: Content is protected !!