Breaking News

नहीं लग रहा हादसा पर विराम, डूबने से फिर दो की दर्दनाक मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर एवं चौथम प्रखंड में सोमवार को डूबने से दो की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के फुलवड़िया गांव में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजनों ने लाश को बरामद कर इसकी जानकारी अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दी. सूचना पर सीओ अमित कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.




मृतक स्थानीय निवासी मुकेश महतो का पुत्र अमरजीत कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार बच्चे की घास काटने के लिए खेत गई हुई थी. इसी बीच वो मां को खोजने घर से निकल खेत की ओर चल पड़ा. इसी दौरान सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे को पार करने की कोशिश में बालक डूब गया.

OFFER
OFFER
OFFER
दूसरी घटना में जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव मे कोसी नदी के बाढ़ के पानी नें डूबकर एक और बालक के मौत की खबर है. मृतक सहोरबा गांव के जयप्रकाश राम का 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना पर चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Check Also

पत्नी ने किया ससुराल जाने से इंकार तो आक्रोश में पति ने खुद पर कर लिया प्रहार, मौत

आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!