Breaking News
IMG 20180707 WA0023

…और डीएम ने ली विस्थापितों की सुध,आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के बीएन बांध पर कटाव के कारण बसे सैकड़ों भूमिहीन विस्थापित परिवार का सुध लेने जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार पहुंचे और उनके आश्वासन पर बीते 11 जून जारी आंदोलन को विस्थापित परिवारों ने समाप्त कर दिया.उल्लेखनीय है कि बागमती नदी के कटाव के कारण चौथम प्रखंड के करीब दर्जन भर प्रभावित गांव के सैकड़ों परिवार पिछले तीन-चार दशक से बीएन तटबंध पर विस्थापितों की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं.इस बीच तटबंध की मरम्मती व उंचीकरण कार्य का हवाला देकर तटबंध को खाली करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद विस्थापितों के द्वारा पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया था.IMG 20180606 WA0003वहीं शनिवार को मध्य बौरने पंचायत के तेगाछी गांव के समीप बीएन बांध पर धरना दे रहे विस्थापितों के बीच जिलाधिकारी पहुंचे और उन्होंने विस्थापित परिवारों को दर्द को समझा.इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी से समस्या के समाधान के संदर्भ में चर्चा की.उसके बाद डीएम के द्वारा तीन से चार माह के अंदर जमीन उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन के उपरांत विस्थापितों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.IMG 20180707 WA0250मौके पर जिलाधिकारी ने तटबंध पर बसे विस्थापितों के आवास को देखा और कहा कि बांध का मरम्मती व उंचीकरण से इन विस्थापित परिवारों को समस्या होने के पूर्व ही इन्हें जमीन उपलब्ध करा इनके पुनर्वास का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह,सदर एसडीओ मनेश कुमार मीना सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!